50 साल पुराने भारतीय ब्रांड को फिर से मार्केट में उतारने जा रहा है रिलाइंस।

 





दोस्तो भारत ही नही दुनिया मे ऐसा कोई नही होगा जिसने रिलायंस और मुकेश अंबानी का नाम नही सुना होगा ठीक उसी तरह देश और दुनिया के बिज़नस में ऐसा कोई सेक्टर शायद ही बचा है जिसमे रिलायंस ने अपना प्रोडक्ट ना उतारा हो बाजार में आप कुछ भी लेने जाए रिलायंस का प्रोडक्ट तो दिख ही जाता है ।

अपने व्यापार और अपने नाम को आगे बढ़ाते हुए रिलायंस इस बार देश के 50 साल पुराने एक ब्रांड जिसने  एक समय देश मे धूम मचाई थी लेकिन फिर विदेशी कंपनियों से हार कर बाजार से गायब हो गया था लेकिन रिलायंस इस ब्रांड को पुनर्जीवित करने जा रहा है ।


Campa Cola Coming Back:

भारतीय अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने भारत के 50 साल पुराने प्रतिष्ठित ड्रिंक ब्रांड कैंपा (Campa Cola) को जल्दी री-लांच करने का फैसला किया है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने गुरुवार को देश के 50 साल पुराने प्रतिष्ठित पेय ब्रांड कैंपा कोला को फिर से पेश करने की घोषणा की है मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी RCPL है।





लोगों को पसंद आएगा नया स्वाद
लॉन्च पर आर.सी.पी.एल के प्रवक्ता ने कहा,'कैम्पा को उसके नए अवतार में पेश करके हम उम्मीद करते हैं कि अगली पीढ़ी के उपभोक्ता इस प्रतिष्ठित ब्रांड को अपनाएंगे। युवा उपभोक्ताओं को नया स्वाद पसंद आएगा। तेजी से विकसित हो रहे भारतीय बाजार में खपत अधिक होने के कारण कैंपा के लिए कहीं अधिक अवसर हैं।'


रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने Iconic बेवरेज ब्रांड कैम्पा के लॉन्च की घोषणा कर दी है। शुरुआत में इसके 3 फ्लेवर्स, कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज बाज़ार में पेश किए जाएंगे।






टिप्पणियाँ