किसी ने सच ही कहा है कि ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है।
राकेश झुनझुनवाला याद है जी हां शेयर मार्केट के बादशाह मुंबई के व्यापार जगत में इनका बोहत नाम है इन्होंने स्टॉक मार्केट से बोहत पैसा बनाया इतना कि आप और हम जैसे पूरी उम्र हाथो से गिन भी ना पाए
कुछ दिनों पहले ही उनकी मृत्यु की खबरे चारो तरफ थी खैर
अब उनकी पत्नी ने कमाल कर दिया है इनका नाम है रेखा झुनझुनवाला
रेखा झुंझुंवाला ने मात्र 10 मिनट में 233 करोड़ रुपये कमा लिए ।
हुआ कुछ यूं के रेखा झुंझुंवाला ने काफी समय से टाइटन जो कि टाटा ग्रुप की कंपनी है उसके 5.17 फीसदी शेयर खरीद रखे थे और पिछले 1 महीने में इन्हें बढ़ा कर 5.27 फीसदी कर दिया लेकिन कमाल तब हुआ जब गुरुवार को टाइटन के शेयर 10 मिनट में 49 रुपये 70 पैसे बढ़ गए यानी 10 मिनट में 1 शेयर की कीमत
2569.3 रुपये से बढ़ कर 2619 रुपये हो गए और इसी के साथ रेखा झुंझुंवाला को 10 मिनट में 233 करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया आपको बता दे कि रेखा झुंझुंवाला के पास टाइटन के करोड़ो शेयर है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें