- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जैसा कि आप जानते है paytm ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया मे बहुत बड़ा नाम है ऑनलाइन पेमेंट के बाजार में जितना पैसा paytm ने कमाया उतना शायद ही किसी और कंपनी ने कमाया होगा, लेकिन 8 नवंबर 2021 की ये तारीख मानो कंपनी के लिए श्राप साबित हो गयी इसी दिन कंपनी ने शेयर मार्केट में आईपीओ के माध्यम से कदम रखा और तबसे ही कंपनी के बुरे दिन शुरू हो गए जोकि खत्म होने का नाम नही ले रहे।
अब जान लेते है ताजा मामला क्या है।
पहले जान लीजिए बायबैक होता क्या है --- जब शेयर बाजार में लिस्टेड कोई कंपनी बाजार में आईपीओ (IPO) के जरिये बेचे गए अपने शेयर बाजार की मौजूदा कीमत से ऊंची कीमत पर वापस खरीदने का ऐलान करती है तो उसे बायबैक कहते है।
आम तौर पर बायबैक से बाजार में शेयरों की संख्या कम हो जाती है और इसलिए शेष शेयरों की कीमत बढ़ जाती है, लेकिन पेटीएम की बायबैक घोषणा के दिन से स्टॉक की कीमत 10 प्रतिशत से अधिक गिर गई है
13 दिसंबर को, फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, जो की पेटीएम का संचालन करती है, ने 18 नवंबर, 2021 को कंपनी के सार्वजनिक होने के ठीक एक साल बाद 850 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक के लिए बोर्ड की मंजूरी की घोषणा की। कंपनी ने 810 रुपये की कीमत पर शेयर वापस खरीदने का ऐलान किया है।
कंपनी ने एलन के दिन बंद भाव 539.50 रुपये पर 50 प्रतिशत प्रीमियम जोड़ा जो कि 269.75 रुपये है तो 539.50+269.75 =809.25 रुपये कंपनी ने इस तरह बायबैक की कीमत 810 रुपये तय की
पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ की कीमत 2,150 रुपये प्रति शेयर थी। इश्यू, 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ। लिस्टिंग के बाद से वन97 कम्युनिकेशंस के आईपीओ में निवेशकों ने अपने निवेश का लगभग 75 प्रतिशत खो दिया है।
केवल बायबैक को बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद से ही शेयर की कीमत 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है।
पहले जान लीजिए बायबैक होता क्या है --- जब शेयर बाजार में लिस्टेड कोई कंपनी बाजार में आईपीओ (IPO) के जरिये बेचे गए अपने शेयर बाजार की मौजूदा कीमत से ऊंची कीमत पर वापस खरीदने का ऐलान करती है तो उसे बायबैक कहते है।
आम तौर पर बायबैक से बाजार में शेयरों की संख्या कम हो जाती है और इसलिए शेष शेयरों की कीमत बढ़ जाती है, लेकिन पेटीएम की बायबैक घोषणा के दिन से स्टॉक की कीमत 10 प्रतिशत से अधिक गिर गई है
13 दिसंबर को, फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, जो की पेटीएम का संचालन करती है, ने 18 नवंबर, 2021 को कंपनी के सार्वजनिक होने के ठीक एक साल बाद 850 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक के लिए बोर्ड की मंजूरी की घोषणा की। कंपनी ने 810 रुपये की कीमत पर शेयर वापस खरीदने का ऐलान किया है।
कंपनी ने एलन के दिन बंद भाव 539.50 रुपये पर 50 प्रतिशत प्रीमियम जोड़ा जो कि 269.75 रुपये है तो 539.50+269.75 =809.25 रुपये कंपनी ने इस तरह बायबैक की कीमत 810 रुपये तय की
पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ की कीमत 2,150 रुपये प्रति शेयर थी। इश्यू, 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ। लिस्टिंग के बाद से वन97 कम्युनिकेशंस के आईपीओ में निवेशकों ने अपने निवेश का लगभग 75 प्रतिशत खो दिया है।
केवल बायबैक को बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद से ही शेयर की कीमत 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है।
लेकिन असली गड़बड़ यहाँ है ........
“पेटीएम बायबैक की घोषणा अजीब है, और एजेंसीयों को इसके बारे में कुछ करना चाहिए। केवल एक साल पहले उन्होंने फ्रेश इश्यू से 8,300 करोड़ रुपये जुटाए उस समय कंपनी ने कहा था कि उसे आगे व्यापार करने और उसे और बढ़ाने के लिए 8500 करोड़ रुपये की जरूरत है, तो सवाल ये है कि एक साल में ऐसा क्या हुआ कि बायबैक की घोषणा करने के लिए उनके पास अतिरिक्त पैसा है? निवेश के अवसर गायब हो गए या फिर paytm खुद अपने शेयर की कीमतों को नीचे गिराना चाहता है?
हम ऐसा इस लिए कह रहे है क्योंकि आम तौर पर कंपनीयाँ बायबैक निवेशकों को लाभ पहुंचाने के लिए करती है और लाभ तब होता है जब बायबैक के वक्त शेयर का भाव आईपीओ के माध्यम से जारी किये गए भाव से अधिक हो,
उदहारण के तौर पर आईपीओ के मध्यम से paytm के शेयर 2150 रुपये की कीमत पर पहली बार आम जनता के लिये बाजार में उतारे गए तो यदि बायबैक की घोषणा के समय इसकी कीमत 2150 या इससे अधिक होती तो आम निवेशक को फायदा होता लेकिन ऐसा हो नही रहा है । और साथ ही कंपनी ने ये ऐलान भी किया है कि बायबैक की अवधि के दौरान कंपनी के निदेशकों और प्रमुख प्रबन्धन कर्मी अपने शेयर नही बेचेंगे।
तो सवाल ये है कि आखिर कंपनी किस लिए केवल उन निवेशकों से शेयर खरीदना चाहती है जो पहले से ही 70 फीसदी नुकसान में है ।
किसका कितना paytm.....
सितंबर में बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक वन97 कम्युनिकेशंस में विजय शेखर शर्मा की 8.91 फीसदी हिस्सेदारी है। शेष में से 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी संस्थागत (घरेलू), 77.25 प्रतिशत संस्थागत (विदेशी) के पास है जबकि 6.37 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के पास है, और एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज के पास 4.77 प्रतिशत है।
इस पर आपकी क्या राय है हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद।
“पेटीएम बायबैक की घोषणा अजीब है, और एजेंसीयों को इसके बारे में कुछ करना चाहिए। केवल एक साल पहले उन्होंने फ्रेश इश्यू से 8,300 करोड़ रुपये जुटाए उस समय कंपनी ने कहा था कि उसे आगे व्यापार करने और उसे और बढ़ाने के लिए 8500 करोड़ रुपये की जरूरत है, तो सवाल ये है कि एक साल में ऐसा क्या हुआ कि बायबैक की घोषणा करने के लिए उनके पास अतिरिक्त पैसा है? निवेश के अवसर गायब हो गए या फिर paytm खुद अपने शेयर की कीमतों को नीचे गिराना चाहता है?
हम ऐसा इस लिए कह रहे है क्योंकि आम तौर पर कंपनीयाँ बायबैक निवेशकों को लाभ पहुंचाने के लिए करती है और लाभ तब होता है जब बायबैक के वक्त शेयर का भाव आईपीओ के माध्यम से जारी किये गए भाव से अधिक हो,
उदहारण के तौर पर आईपीओ के मध्यम से paytm के शेयर 2150 रुपये की कीमत पर पहली बार आम जनता के लिये बाजार में उतारे गए तो यदि बायबैक की घोषणा के समय इसकी कीमत 2150 या इससे अधिक होती तो आम निवेशक को फायदा होता लेकिन ऐसा हो नही रहा है । और साथ ही कंपनी ने ये ऐलान भी किया है कि बायबैक की अवधि के दौरान कंपनी के निदेशकों और प्रमुख प्रबन्धन कर्मी अपने शेयर नही बेचेंगे।
तो सवाल ये है कि आखिर कंपनी किस लिए केवल उन निवेशकों से शेयर खरीदना चाहती है जो पहले से ही 70 फीसदी नुकसान में है ।
किसका कितना paytm.....
सितंबर में बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक वन97 कम्युनिकेशंस में विजय शेखर शर्मा की 8.91 फीसदी हिस्सेदारी है। शेष में से 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी संस्थागत (घरेलू), 77.25 प्रतिशत संस्थागत (विदेशी) के पास है जबकि 6.37 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के पास है, और एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज के पास 4.77 प्रतिशत है।
इस पर आपकी क्या राय है हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद।
इंडिया सेबी
शेयर मार्केट
स्टॉक मार्केट
buyback
IPO
paytm
paytm शेयर
paytm share
share bazar
stockmarket
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें