कभी भेड़ बकरी चराति थी आज बना दिया करोड़ो का व्यापार।


करोड़ो का बिज़नस बनाना कोई आसान काम नही हैं सारी शुख सुविधओं के बावजूद लोग लाखो नही कमा पाते लेकिन गुजरात के कच्छ जिले के छोटे से गावँ की एक महिला ने अपनी हिम्मत लगन और मेहनत से ये साबीत कर दिया है कि करने की ठान लो तो कुछ भी मुश्किल नही है।




नमस्कार दोस्तो आज BizAndTac में हम आपको एक ऐसे बिज़नस के बारे में बता रहे है जिसे गुजरात के एक छोटे से जिले कच्छ की एक महिला ने शुरू किया और कुछ सालो में ही 2 करोड़ का धंधा कर लिया
जी हाँ अपने सही सुना एक महिला जो गुजरात के सीमावर्ती जिले के छोटे से गांव कच्छ के पिछड़े समुदाय जिसे वहाँ की भाषा मे रबारी समाज कहा जाता है से आती है इस समाज का मूल व्यवसाय भेड़ बकरी चराकर जीवन गुजरना है। इस महिला का नाम है पाबि बेन







जब पाबि बेन 5 साल की थी तब उनके पिता की मृत्यु हो गयी उनकी 2 और बहने भी है पाबि बेन का बचपन भी भेड़ बकरी चराकर ही गुजरा लेकिन फिर उन्होंने अपने इलाके की प्रसिद्ध हस्तकला रबारी एम्ब्रायडरी सीखी और फिर अपने आस पास के लोगो को भी सिखाया। बचपन से उनका अपने परिवार और अपने समाज के लिए कुछ बड़ा करने का सपना था जिसे आज वो  pabiben.com के माध्यम से पूरा कर रही है जिसमे नीलेश भाई और नूपुर कुमारी उनकी मदद भी कर रहे है और उनके पार्टनर भी है।ल

Pabiben.com में हण्डीक्राफ्ट प्रोडक्ट को बेचा जाता है जिसमे मूलतः रबारी एम्ब्रायडरी का सामना बेचा जाता जिसे पाबि बेन और यही रबारी समाज की महिलाएं बनाती है।
आपको बता दे कि pabiben.com के माध्यम से इन्होंने पिछले 5 सालों में 2 करोड़ रुपये का सामना बेच है और पिछले 1 साल में ही इन्होंने 36 लाख रुपये का सामना बेचा है।

गावँ की एक अनपढ़ और पिछड़े समाज की महिला की हिम्मत और मजबूत ईरादे को हमारा सलाम।
अगर आपको भी हण्डीक्राफ्ट के समान पसन्द है तो आप भी www.pabiben.com पर जाए और कुछ सामान जरूर खरीदे ।









टिप्पणियाँ