- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
आज कल देश हो या विदेश सभी जगह लोगो के मुँह से एक कॉमन बात सुनने को मिल रही है और वो है मंदी जी हाँ जिसे देखो मंदी का रोना रो रहा है लेकिन इसी बीच गुड़गांव में 3 दिन में 1 हजार से ज्यादा फ्लैट्स बेच दिए गए और इन फ्लैट्स को लेने के लिए लोगो की भीड़ लग गयी लोगो को लाइनों में लगा देख कर लग रहा था मानो फ्लैट्स लॉटरी या फिर सस्ती कीमत में बांटे जा रहे हो। लेकिन ऐसा कुछ नही है ना ही ये फ्लैट्स लॉटरी में बांटे जा रहे है ना ही ये कोई गवर्मेन्ट स्कीम का हिस्सा है बल्कि हर एक फ्लैट्स की कीमत कम से कम 7 करोड़ रुपये है क्या है पूरी खबर आगे पढ़िए।
रियल एस्टेट प्रमुख DLF ने गुड़गांव (Gurgaon) में एक नया लक्जरी प्रोजेक्ट (Luxury Project) शुरू किया। कंपनी का ये नया प्रोजेक्ट खरीदारों के बीच काफी पॉपुलर साबित हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी के दफ्तर में इन दिनों ऐसे लोगों काफी भीड़ देखने को मिली, जो इस प्रोजेक्ट में रुचि रखते हैं। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल है। उम्मीद है कि कंपनी तीन दिनों के भीतर 1,137 फ्लैट बेच देगी।
वीकेंड इन्वेस्टिंग के मालिक आलोक जैन ने DLF ऑफिस में कतार में खड़े लोगों की एक तस्वीर शेयर की और ट्वीट किया, "रियल एस्टेट में मंदी कहां है?" बाद में, आलोक जैन ने कहा कि एक DLF के ब्रोकर ने उन्हें बताया कि कुल 1,137 फ्लैट्स का पूरा प्रोजेक्ट तीन दिनों में ही बिक गया। हर एक फ्लैट की कीमत 7 करोड़ रुपए है
फ्लैट्स की विशेषताएं
सूत्रों के मुताबिक, DLF का हालिया प्रोजेक्ट, आर्बर, सेक्टर 63, गुड़गांव में है और 25.8 एकड़ के क्षेत्र में फैली हुई है। इसमें केवल पांच टावर शामिल हैं। ये ग्राउंड प्लस 39 फ्लोर हैं। अपार्टमेंट 18,000 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से बेचे जा रहे थे और हर एक फ्लैट का साइज 3,900 वर्ग फुट है। खरीदारों को इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधा के साथ प्रति अपार्टमेंट तीन पार्किंग का ऑप्शन भी दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें