- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
अपने सपनों का महल बनाने की ख्वाहिश किसे नहीं होती लेकिन जैसे जैसे देश में मेट्रो सिटीज की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है वैसे वैसे घरों की कीमत में भी भारी उछाल रहा है देश की राजधानी मुंबई की बात करें तो हालात यहां ऐसे हैं कि किराए का घर भी लाखों में मिल रहा है हालांकि यहां पैसे वालों की कमी भी नहीं है तभी तो मुंबई के वर्ली में देश का सबसे महंगा पेंटहाउस बिका उसकी कीमत एक करोड़ दो करोड़ या तीन करोड़ नहीं बल्कि दो सौ चालीस करोड़ रुपये है जो रतन टाटा के घर से भी महंगा है रियल स्टेट कंपनी मैजिक ब्रिक्स के मुताबिक रतन टाटा के घर की कीमत मुंबई में जहां डेढ़ सौ करोड़ रुपए है तो ये घर दो सौ चालीस करोड़ रुपए
का लिया गया हैलेकिन यह घर खरीदा किसने है कैसा दिखता है चलिए जान लीजिए इसी वीडियो में अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के वर्ली इलाके में बनी हाई राइज अपार्टमेंट के टावर B में 63, 64 और 65 वीं मंजिल पर पेंटहाउस देश का सबसे महंगा घर बताया जा रहा है जिसे वेलस्पन ग्रुप की चेयरपर्सन B K गोयनका ने खरीदा है जो तीस हजार स्क्वेयर फीट का बताया जा रहा है इससे पहले 2015 में दस हजार वर्ग फीट का अपार्टमेंट एक सौ सात करोड़ रुपए में जिन्दल फैमली ने खरीदा था 2022 में एक्टर रणबीर कपूर ने बांद्रा के संगम बिल्डिंग में एक सौ उन्नीस करोड़ का अपार्टमेंट खरीद
था लेकिन बीके गोयनका ने अब दो सौ चालीस करोड़ रुपये की लग्जरी अपार्टमेंट खरीद कर सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए बहरहाल अगर आपको यह समझने में दिक्कत हो रही है कि तीस हजार स्क्वेयर
का घर कितना बड़ा होता है तो आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि हाल ही में सरकार ने झुग्गी पुनर्वास योजना के तहत एक झुग्गी परिवार को मुफ्त में तीन सौ वर्ग फुट का मकान दिया था बस आप इसी को सौ गुना कर दें तो बन जाता तीस हजार स्क्वेयर फुट ।
लेकिन इतना महंगा घर खरीदने वाले बीके गोयनका आखिर कौन है तो बता दें कि इनका पूरा नाम बालकृष्ण गोयंका है जो हरियाणा के हिसार से आते हैं जिनका जन्म अगस्त 1966 को हुआ गोयनका की गिनती देश के दिग्गज कारोबारियों में होती है टैक्सटाइल और स्टील क्षेत्र में काम करने वाली दिग्गज कंपनी वेलस्पन ग्रुप के यह चेयरपर्सन है हालांकि इनका कारोबार टेक्सटाइल स्टील के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर रिन्यूएबल एनर्जी वेयर हाउसिंग और ऑयल ऐंड गैस के सेक्टर तक में फैला हुआ है वेलस्पन कंपनी की नींव बिके गोयनका ने साल 1985 में रखी थी दुनिया भर के तमाम रईस लोगों का हिसाब किताब रखने वाली फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक दिसंबर 2022 तक बिके गोयनका का नेटवर्थ एक दशमलव तीन बिलियन डॉलर था 2015 में फोर्ब्स के मुताबिक यह भारत के 83वे सबसे अमीर शख्स थे जिनका कारोबार दुनिया के पचास देशों में फैला हुआ है वहीं गोइन्का के परिवार के बारे में बात करें तो इन्होंने 1987 में दिपाली गोयनका से शादी की थी साल 2002 में दीपाली भी पति के बिजनेस से जुड़ी और अब वह वेस्टर्न इंडिया लिमिटेड की सीईओ और एमडी दोनों है दोनों की दो बेटियां हैं राधिका और वंशिका बड़ी बेटी राधिका ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद टेक्सटाइल इंडस्ट्री में कदम रखा और अपना खुद का लेडीज अंडर गारमेंट का लॉन्जरी ब्रांड भी चलाती हैं उन्हें देश में पहली अंडरगारमेंट वेंडिंग मशीन लगाने का श्रेय भी जाता है
था लेकिन बीके गोयनका ने अब दो सौ चालीस करोड़ रुपये की लग्जरी अपार्टमेंट खरीद कर सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए बहरहाल अगर आपको यह समझने में दिक्कत हो रही है कि तीस हजार स्क्वेयर
का घर कितना बड़ा होता है तो आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि हाल ही में सरकार ने झुग्गी पुनर्वास योजना के तहत एक झुग्गी परिवार को मुफ्त में तीन सौ वर्ग फुट का मकान दिया था बस आप इसी को सौ गुना कर दें तो बन जाता तीस हजार स्क्वेयर फुट ।
लेकिन इतना महंगा घर खरीदने वाले बीके गोयनका आखिर कौन है तो बता दें कि इनका पूरा नाम बालकृष्ण गोयंका है जो हरियाणा के हिसार से आते हैं जिनका जन्म अगस्त 1966 को हुआ गोयनका की गिनती देश के दिग्गज कारोबारियों में होती है टैक्सटाइल और स्टील क्षेत्र में काम करने वाली दिग्गज कंपनी वेलस्पन ग्रुप के यह चेयरपर्सन है हालांकि इनका कारोबार टेक्सटाइल स्टील के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर रिन्यूएबल एनर्जी वेयर हाउसिंग और ऑयल ऐंड गैस के सेक्टर तक में फैला हुआ है वेलस्पन कंपनी की नींव बिके गोयनका ने साल 1985 में रखी थी दुनिया भर के तमाम रईस लोगों का हिसाब किताब रखने वाली फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक दिसंबर 2022 तक बिके गोयनका का नेटवर्थ एक दशमलव तीन बिलियन डॉलर था 2015 में फोर्ब्स के मुताबिक यह भारत के 83वे सबसे अमीर शख्स थे जिनका कारोबार दुनिया के पचास देशों में फैला हुआ है वहीं गोइन्का के परिवार के बारे में बात करें तो इन्होंने 1987 में दिपाली गोयनका से शादी की थी साल 2002 में दीपाली भी पति के बिजनेस से जुड़ी और अब वह वेस्टर्न इंडिया लिमिटेड की सीईओ और एमडी दोनों है दोनों की दो बेटियां हैं राधिका और वंशिका बड़ी बेटी राधिका ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद टेक्सटाइल इंडस्ट्री में कदम रखा और अपना खुद का लेडीज अंडर गारमेंट का लॉन्जरी ब्रांड भी चलाती हैं उन्हें देश में पहली अंडरगारमेंट वेंडिंग मशीन लगाने का श्रेय भी जाता है
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें