कारोबार : छोड़ दी थी हाई प्रोफाइल नौकरी समोसे बेचकर जोड़ा कमा रहा है सालाना 45 करोड़ रुपए

भारत की गली गली में समोसे और कचौरी की दुकान आपको देखने को मिल जाएगी लेकिन क्या आप मानेंगे की समोसा बेचकर हर दिन जी हाँ हर साल या हर महीने नही हर दिन लाखों की कमाई की जा सकती है नही मानेंगे ना लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आपको मानना पड़ेगा।





bबेंगलूरु के एक जोड़े ने इसे साबित कर दिखाया है। इस जोड़े ने 2016 में लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर समोसे की दुकान खोली। रिपोर्ट के मुताबिक वे हर माह लाखों समोसे बेचते हैं। उनका सालाना टर्नओवर 45 करोड़ यानी 12 लाख रुपए प्रतिदिन है। जी हाँ दोस्तो ये कमाल करने वाली जोड़ी का नाम है निधि सिंह व शेखर वीर सिंह ये दोनों पति पत्नी है आपको बता दे  निधि सिंह व शेखर वीर सिंह की मुलाकात हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई के दौरान हुई। शिखर ने बाद में हैदराबाद से एमटेक किया व बाइकॉन में प्रिंसिपल सांइटिस्ट की नौकरी शुरू कीर निधि 30 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर गुरुग्राम की फार्मा कंपनी में काम कर रही थी। उन्होंने फार्मा सेक्टर में 17 हजार की सैलरी से कॅरियर का आगाज किया था। शादी के बाद इस जोड़े ने स्टार्टअप शुरू करने का फैसला किया। यही से उनको ऑनलाइन समोसे का ब्रांड बनाने का आइडिया आया और ये आईडिया आज समोसा सिंह के नाम से मशहूर है समोसे की इस दुकान ने उनका जीवन बदल दिया।














बड़े किंचन के लिए बेच दिया मकान
स्टार्टअप के लिए बड़े किचन स्पेस की जरूरत थी। जोड़े ने अपना मकान बेचकर बेंगलूरु की फैक्ट्री को किराए पर ले लिया। बड़े किचन के लिए 80 लाख रुपए का निवेश किया। स्टार्टअप की शुरुआत थोड़ी मुश्किल थी, लेकिन धीरे-धीरे कारोबार चल निकला। और आज 45 करोड़ रुपये के सालाना टर्नओवर के साथ इंडिया में ऑनलाइन समोसे का इकलौता ब्रांड है आपको बता दे समोसे से शुरू करके इन्होंने धीरे धीरे नए नए और भी फ़ूड आइटम जोड़ते गए और आज ये चाय कॉफी से लेकर नमकीन और मिठाइयां भी बेचते है अपने कामयाब बिज़नेस मॉडल की  वजह से आज ये जोड़ी कारोबार
जगत में मशहूर है ।





टिप्पणियाँ